पटना: बिहार की राजधानी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पटना सिटी में हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यहां हथियारबंद बाइक सवार युवकों ने अधेड़ को गोली मार दी। इलाज के दौरान घायल की एनएमसीएच में मौत हो गई। घटना को बाइक सवार अपराधियों अंजाम दिया। पूरे कांड के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया जा रहा है।
ये वारदात खाजेकला थानाक्षेत्र के सदर गली में काली मंदिर के समीप हुई है। मृतक की पहचान खाजेकला के सदर गली निवासी देवी चौधरी के रूप में की गई है। 6 महीने पहले देवी चौधरी के बेटे राहुल की भी गोली मार कर हत्या कर की गई थी। इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही लोगों का आक्रोश भड़क गया।





