बिहार : 12 फरवरी को होगी बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी। बीपीएससी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पहली बार प्रारंभिक परीक्षा में वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग लागू होगी। एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी होगा। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी के सचिव रवि कुमार ने बताया कि 4 लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

BPSC 67th Result: कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों के  प्री रिजल्ट का इंतजार, देखें अपडेट - bpsc 67th prelims result to be out  today atराज्य के 35 जिलों के 805 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पटना में 68 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 334 पदों के लिए परीक्षा होनी है। यानी एक सीट पर 1300 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। आयोग 68वीं परीक्षा को लेकर गंभीर है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिन जिलों मेंपरीक्षा होनी है, वहां के डीएम को इसे बेहतर तरीके से आयोजित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिले के एसपी को प्रशासनिक व्यवस्था देखनी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। बीपीएससी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान के अनुसार इसबार निगेटिव मार्किंग है, इसलिए अभ्यर्थी पहले उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें “जिनकी शत प्रतिशत जानकारी हो। जिस प्रश्न में संदेह हो, उसे बाद में बनाएं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading