मुजफ्फरपुर : शहर के गौशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल में नए सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। स्कूल के निदेशक अमिताभ चंद्रा ने बताया कि यहां पर बड़े पैमाने पर स्विमिंग पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बच्चे पढ़ाई के साथ स्विमिंग का भी आनंद ले सकेंगे।
स्विमिंग पुल के माध्यम से बच्चे अपनी सेहत दुरुस्त रखेंगे और स्विमिंग प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा ले सकेंगे। मुजफ्फरपुर शहर के लिए यह खुशियों की सौगात होगी।
नए सत्र 2023-24 में नर्सरी से नवमी व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है। दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यहां अलग-अलग हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है।




