मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान छात्रों नेपरेड का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार व प्राचार्य सुबोध कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने व वैज्ञानिक बनकर मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा छात्रों को दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।






