मुजफ्फरपुर : शहर के कलमबाग चौक के समीप कैरियर मेकर संस्थान परिसर में गुरुवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पूजा में श्रद्धा व आस्था के साथ हिस्सा लेकर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की अराधना की।
बता दें कि कैरियर मेकर परिवार द्वारा पिछले 23 वर्षो से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार नए संस्थान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए समुचित व्यवस्था है।

विदित हो कि पिछले तेइस वर्षो में सरस्वती पूजा पर प्रति वर्ष संस्थान के सफल छात्र ही पूजा पर बैठते थे। इस वर्ष यूपी प्रतापगढ़ स्थित बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंक में कार्यरत बिट्टू आनंद पूजा पर बैठे। इसके साथ ही विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न सरकारी विभागों, बैंकों व रेलवे में कार्यरत करीब सौ पूर्ववर्ती छात्र भी शामिल हुए।
कैरियर संस्थान द्वारा यूपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे व बिहार के सरकारी विभागों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इस मौके पर निदेशक उपेंद्र कुमार, व्यवस्थापक दीपू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।






