मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के अवसर पर शुक्रवार को प्रसार केंद्र की ओर से शाखा कार्यालय बीएमपी-6 प्रिंसटाइन हाईस्कूल के पास राम कॉलोनी में सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्था के अंतर्गत एक डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव मो.जमाल अक्सर ने फीता काटकर किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने मोहल्ले के बच्चों में इतनी प्रतिभा देखकर अभिभावक खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम के संचालक डांस टीचर राकेश कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्थान द्वारा नि:शुल्क डांस ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मुकेश शेरगिल, शिशिर दास व राकेश कुमार मौजूद रहे। एबीसीडी डांस क्लास एवं कोरियोग्राफर मुकेश शेरगिल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का हौसला बढ़ता है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कुमारी, मुकेश कुमार, शिवम व अविनाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









