पटनाः भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu wedding reception party) कि एक फिल्म आने वाली है, ‘शादी मुबारक’ जो फरवरी में रिलीज होगी. इस फिल्म के आने से पहले ही अरविंद ने अपनी रियल शादी को अंजाम तक पहुंचा दिया है. अपनी सपनों की रानी शिवानी के साथ वो विवाह बंधन में बंधने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. आज ही वो अपनी शादी की खुशी में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं. जहां भोजपुरी के कई बड़े कलाकारों का जुटान होगा. इससे पहले उनकी शादी में भी आम्रपाली के साथ निरहुआ, समर सिंह, एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता, आकांक्षा दुबे और रील स्टार खुशबू गाजीपुरी और अन्य स्टार पहुंचे थे.
शादी के बंधन में बंधे कल्लू
शादी के बाद अरविंद अकेला कल्लू और उनकी नई-नवेली पत्नी शिवानी की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है. इनके फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री के इस नए कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ियों में से एक हो गई है. आज 28 जनवरी को उनका रिसेप्शन है. हालांकि अरविंद की शादी की चर्चा काफी दिनों से थी. क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म का नाम भी शादी मुबारक है, जिसमें में वो दुल्हे की पोशाक में नजर आए थे. लेकिन अब उनकी इस रियल शादी को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
ऐसी है फिल्म की कहानी
आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘शादी मुबारक’ फरवरी में ही आने वाली है, जिसमें वो पहली बार आम्रपाली दुबे के साथ नजर आने वाले हैं. इसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. फिल्म का ट्रेलर वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. रियल लाइफ में भले ही उनकी शादी आसानी से हो गई, लेकिन रील लाइफ में कल्लू को आम्रपाली दुबे से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं, वजह है कि वो 10 वीं भी पास नहीं हैं. लेकिन किसी तरह शादी होने का बाद जब लड़की को पता चलता है कि उसका पति 10 वीं फेल है तो, वो इस शादी को ही तोड़ देती है.
फिल्म में दिखाया गया पढ़ाई के महत्व
इस फिल्म में पढ़ाई के महत्व को बताया गया है. फिल्म की की कहानी श्याम देहाती ने लिखी है. और निर्देशक आनंद सिंह हैं, जबकि फिल्म की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे मेन लीड में है. उनके साथ फिल्म में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बबलू खान, राजेश तोमर, विजयालक्ष्मी, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे और मौसम ने मुख्य भूमिका निभाई हैं.



