पटना में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। पति अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी से रेप कर रहा था। विरोध करने पर उसकी पिटाई करता। महिला 4 दिन से घर से भागी हुई है। किसी से छिपकर थाने पहुंची और कंप्लेन दर्ज कराई।
पीड़िता ने शनिवार को पटना के राजीव नगर थाने में पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने पति और उसके दोस्तों के ऊपर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ पिछले 2 महीने से ऐसा हो रहा है। जब भी वह इसका विरोध करती है तो पति उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता नगर निगम में सफाईकर्मी का काम करती है और उसका पति ट्रैक्टर ड्राइवर है।
पति और उसका दोस्त करता है दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि जब वह कुछ दिन पहले कंप्लेन लिखा कर जा रही थी, तब उसके पति ने उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी और मोबाइल भी छीन कर भाग गया। पीड़िता ने कहा कि पिछले 4 दिनों से मैं अपनी जान बचा कर भाग रही हूं, जिस वजह से मैं अपने बच्चों से भी नहीं मिल पा रही हूं। अभी मैने थाने में कंप्लेन लिखाया है। मेरा पति मेरे साथ जबरदस्ती करता है और मेरे मना करने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म करता है। मेरे साथ यह पिछले 2 महीने से हो रहा है।
पीड़िता की सहयोगी भी पहुंची थाने
पीड़िता की सहयोगी ने बताया कि जब हम काम कर रहे थे तो फील्ड में पहुंचकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, तब हमने उसे बहुत समझाने की कोशिश की। पीड़िता आज काम पर भी नहीं आई, तब हमारे पूछे जाने पर उसने बताया कि उसका पति उसे फिर से बहुत मारा है। हम पहले इस बारे में कुछ भी नहीं कहते थे, क्योंकि हमें ऐसा लगता था कि यह आपसी विवाद है, लेकिन जब फील्ड पर ऐसा हुआ तब हम इसके खिलाफ थाना पहुंचे हैं।
एक बार हो चुका है मिसकैरेज
पीड़िता ने कंप्लेन में लिखा है – ”मैं अपने 4 बेटियों के साथ रहती है। मेरा पति मेरे साथ हमेशा मारपीट और शारीरिक शोषण करता है। घर का खर्च और बच्चों का लालन-पालन मैं खुद ही करती हूं। मारपीट की वजह से एक बार मेरा मिसकैरेज हो गया है। पहले तो अकेले मेरा शोषण करता था, लेकिन अब यह अपने दोस्तों के साथ आकर मेरे साथ जबरदस्ती करता है। विरोध करने पर मुझे मारता है। मैं जहां काम करती हूं, वहां भी आकर मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। पिछले 4 दिनों से मैं अपनी जान बचाकर भाग रही हूं। इसके इस व्यवहार से मेरे बच्चों को जीवन असुरक्षित हो गया है।” इस मामले में पीड़िता ने कहा है कि मुझे सुरक्षा दिया जाए और मेरे पति को सजा दी जाए।
पुलिस ने कहा- कार्रवाई होगी
इस पूरे मामले में राजीव नगर थाना के एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कराई जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



