भागलपुर : पूर्व सांसद अनिल यादव व जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच गणतंत्र दिवस के दिन हुआ वि’वाद तू’ल प’कड़ने लगा है। भाजपा ने इस प्रकरण को गं’भीरता से लिया है। पूर्व सांसद ने भाजपा के वरीय नेताओं को पूरी स्थिति से अ’वगत करा दिया है। पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि किसी की है’सियत नहीं कि मुझे अं’गुली भी दिखा सके। गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने गणतंत्र दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ग’लत भाषा का प्रयोग किया था।
इसका उन्होंने वि’रोध किया था। इस पर विधायक ने उन्हें 10 दिनों के अंदर उठा लेने की ध’मकी दे दी। इसकी शिकायत एसपी नवगछिया से की गई है। एक दिन बीत चुका है, नौ दिन और बचे हैं। अगर गोपाल मंडल में हिम्मत है तो उठा कर दिखा दें।
थ’प्पड़ मा’रने की बात तो दूर गोपाल मंडल अंगुली भी नहीं दिखा सकते। गोपाल मंडल पर के’स दर्ज होने के बाद भी मुख्यमंत्री का’र्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन ला’इसेंसी ह’थियार ज’ब्त नहीं कर रहा है। इससे कभी भी किसी को ख’तरा हो सकता है।
इधर, गोपाल मंडल का कहना है कि जदयू जिलाध्यक्ष को आगे की ला’इन से ज’बरन ह’टाने के दौरान हुई नो’कझों’क और घर पर चढ़ जाने की ध’मकी दिए जाने की बात ब’र्दाश्त नहीं हुई और मैंने पूर्व सांसद अनिल यादव को थ’प्पड़ जड़ दिया था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आ’गे बैठने को लेकर ब’वाल हुआ था। प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय भाषा के प्रयोग का पूर्व सांसद का आ’रोप बि’ल्कुल झू’ठा और भ्र’मित करने वाला है।


