छपरा: बिहार के सारण में घर से गणित का ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग छात्रा का चार लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने अपहरण मामले में तीन आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की है. मामला अवतार नगर थाना क्षेत्र का जहां इस कांड में नामजद चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
छपरा से अगवा छात्रा हैदराबाद में मिली
बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती घर से ट्यूशन के लिए जा रही थी, तभी चार युवकों ने मिलकर युवती का अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बेहाल हो उठे. जिसके बाद अपहृत छात्रा के मामा ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसपर जल्द ही कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने नामजद चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हैदाराबाद से मिली लड़की
अपहृत छात्रा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं इस घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया तो अपराधियों का लोकेशन हैदराबाद पता चला. उसके बाद वहां पर तहकीकात की गई, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से लड़की को भी बरामद कर लिया गया है और सारण पुलिस दोनों को लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो रही है.




