आरा में एक रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हुई निर्मम ह’त्या

आरा में सोमवार की देर शाम उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की निर्मम हत्या उनके अपने ही घर में अज्ञात शातिर अपराधियों द्वारा कर दी गई। घटना शहर के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मुहल्ले की है। जहां इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत दंपति के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है शातिर हत्यारों द्वारा पहले उनके सर पर किसी चीज से हमला किया गया है और फिर उन्हें धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या किस वजह से हुई है और इस घटना को अंजाम किसने दिया है।

bihar ara double murder retired professor couple killed dead body found in  home । बिहार के आरा में प्रोफेसर दंपति की निर्मम हत्या, घर के अंदर का दृश्य  देख दंग रह गए
इनकी हुई है हत्या 
मृतक रिटायर्ड प्रोफेसर 70 वर्षीय महेंद्र सिंह है जो पूर्व में वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन भी रह चुके हैं। जबकि उनकी पत्नी व मृतिका 65 वर्षीय पुष्पा सिंह हैं जो महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव के निवासी थे और विगत कई वर्षों से बुजुर्ग दंपति रिटायरमेंट के बाद आरा शहर के कतीरा स्थित अपने मकान में अकेले ही रहते थे।
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही तत्काल भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव और एएसपी हिमांशु के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच  पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल को सील कर पटना से फोरेंसिक जांच की टीम को बुलाया है और हत्या के हर बिंदु पर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 
पुलिस इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है। ताकि यह पता चल पाए की घटना के वक्त घर में कौन-कौन लोग मौजूद थे और बाहर से इस घर में कब कौन और कैसे आया है। इसका भी पता लगा रही है।
मृत रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह के छोटे भाई हीरा सिंह का कहना है कि वह  पिछले 26 जनवरी को अपने भाई से मिलने के लिए इनके घर पर आए थे जिसके बाद आज उनके सबसे बड़े भाई के द्वारा फोन कर बताया गया कि कल से ही दोनों लोगों का मोबाइल नहीं लग रहा है। जहां आज यहां आने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों लोगों की घर के अंदर जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है।


क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि कमरे के अंदर अज्ञात बदमाशों द्वारा रिटायर्ड दंपति की हत्या कर दी गई है। पुलिस फॉरेंसिक जांच टीम और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना का पता लगाने में जुटी हुई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस बहुत जल्द ही घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल अपराधियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लेगी। फिलहाल घटनास्थल को सील कर शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading