देर से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका, नालंदा में रो’ड़ेबाजी, मा’रपीट

नालंदा : सख्त ताकीद के बावजूद देर से इंटर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। परीक्षार्थियों ने पहले तो गेट या दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन जब इन्हें किसी भी तरीके से परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिली तो गुस्सा फूट पड़ा।

Bihar Inter Exam :देर से पहुंचने वालों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोका,  नालंदा में रोड़ेबाजी, मारपीट - Stone Pelting And Fighting At Inter Exam  Centre In Bihar For Not Allowingनालंदा में कई परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में घुसने के प्रयास में तनातनी के बाद परीक्षार्थियों-अभिभावकों ने रोड़ेबाजी की। राहगीरों को भी पीटा गया। परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वायरल होने की खबरों के बीच परीक्षा केंद्र में घुसने को लेकर राज्य के कई जिलों में तनातनी की स्थिति सामने आई।

परीक्षा छूटने के बाद किया प्रदर्शन
नालंदा के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर छात्र-अभिभावकों हंगामा के साथ रोड़ेबाजी की घटना सामने आई है। इससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगाए जाने पर परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए। परीक्षार्थियों ने कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया। राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। कई केंद्रों के बाहर अब भी प्रदर्शन जारी है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading