खुशखबरी: 42 माह में बनेगा जेपी सेतु के समानांतर पुल…..

पटना: पटना के गंगा नदी पर दीघा और सोनपुर के बीच जेपी सेतु के समानांतर बनने वाला छह लेन का केबल पुल 42 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को निविदा जारी कर दी। एजेंसी का चयन होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Bihar Patna Six lane bridge parallel to JP Setu will be ready in 42 months  cost Rs 2635 crore - काम की खबरः जेपी सेतु के समानांतर छह लेन का पुल 42इस पुल को जेपी सेतु के दक्षिण की तरफ से गंगा, एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 3.085 किमी की सड़क अलग से बनाई जाएगी। पुल निर्माण होने के बाद पटना से उत्तर बिहार आनेजाने वाले को काफी सहूलियत होगी। कुछ दिन पहले ही पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने पुल निर्माण की मंजूरी दी थी। इसके निर्माण पर 2635.89 करोड़ रुपए की लागत आएगी। निर्माण कार्य की निगरानी के लिए अलग से प्राधिकरण अभियंता (अथॉरिटी इंजीनियर) को बहाल किया जाएगा। इसके लिए भी विभाग ने अलग से निविदा निकाली है।


क्या होगा फायदा 
एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज का निर्माण होने से उत्तर बिहार से पटना आना जाना आसान होगा। इससे आवागमन सुगम होगा। उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने का यह एक बेहतर माध्यम साबित होगा। वर्तमान जेपी सेतु के नीचे रेलवे लाइन और ऊपर सड़क है। रेल पुल का निर्माण पहले से चल रहा था, जिसपर सड़क पुल भी केंद्र से पास हुआ। ऐसे में अब सड़क पुल को अधिक चौड़ा नहीं किया जा सका।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading