मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने में शराब के न’शे में गि’रफ्तार आ’रोपित मनोज सहनी कचहरी परिसर से पेशी के दौरान फ’रार हो गया। होमगार्ड कमल साह उसे लेकर पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा था। पेशी से पहले ही हो’मगार्ड ने आ’रोपित की हथकड़ी व रस्सा खोल दिया था।
होमगार्ड ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान ब’रामदे पर काफी भीड़ थी। इस दौरान आ’रोपित मनोज सहनी लघुशंका जाने का बहाना बनाकर निकल भागा।
होमगार्ड कमल साह के बयान के आधार पर नगर थाने में मंगलवार को ए’फआईआर दर्ज की गई। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि कचहरी परिसर से फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है।
उसके फरार होने संबंध में रोसड़ा थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई है। थानेदार ने बताया कि मनोज सहनी पेशी से पहले ही होमगार्ड की को चकमा देकर फरार हो गया।



