मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में 594 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति होगी। डाक विभाग के उत्तर बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुजफ्फरपुर में 43, दरभंगा में 70, मधुबनी में 92, समस्तीपुर में 85 व पूर्वी चम्पारण में 65 ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति होगी। वहीं रेल मेल सेवा में छह पदों पर नियुक्ति होगी।
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्ति के लिए 16 फरवरी तक डाक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। 10वीं पास युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा। आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है। आयु की गणना 16 फरवरी 2023 के अनुसार की जाएगी।
अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। 16 फरवरी के बाद प्रमंडल कार्यालय में चयनित आवेदकों का साक्षात्कार होगा।



