मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक के पास आठ साल पहले रं’गदारी नहीं देने पर रमेंद्र कुमार प्रभु ह’त्याकां’ड में मंगलवार को दिल्ली एम्स के डॉक्टर एडीजे-11 के कोर्ट में ग’वाही देने पहुंचे।
डॉ. दीपक प्रकाश ने रमेंद्र का पोस्टमार्टम किया था। उन्होंने कोर्ट के समक्ष पो’स्टमार्टम करने की बात स्वीकार की। अपर अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार अग्रवाल ने उनकी गवाही कराई।
घटना साल 2015 की है। मृतक के पिता प्रभु दयाल प्रसाद ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर कराई थी। इसमें ब्रह्मपुरा के कृष्णा टोली निवासी टॉफी यादव, उसके भाई रॉकी यादव, राहुल नगर निवासी भोलू झा, पॉलिटिक्स यादव को नामजद किया था।
पुष्कर उर्फ राज कुमार व ओमकार अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए थे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि 14 सितंबर को सभी आरोपित उसके बेटे को साथ ले गए। शराब पीने के लिए 50 हजार रुपये मांगे।
रुपये नहीं देने पर रॉड और पिस्टल से हमला कर जख्मी कर दिया। उसके पास से 60 हजार रुपये और सोने की चेन छीन लेने का भी आरोप है। रमेंद्र को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे पटना फिर दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।


