नवादा: बिहार के नवादा में नवदंपति ने वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की.
इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है.
पौधारोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत
बता दें कि नवादा जिले के क्षत्रिय नगर फरहा निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री रंजना वर्मा जो सब इंस्पेक्टर के पद पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं, उनका विवाह जौनपुर के मालिकानपुर निवासी जीत लाल के पुत्र हेमंत के साथ हुआ है. वो भी एसओ, आईसीएआर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के पद पर कार्यरत हैं.
दारोगा दुल्हन रंजना ने अपने जीवनसाथी से प्रस्ताव रखा कि हमलोग एक साथ वृक्षारोपण करके यहां से विदा लेंगे. जिसके बाद उनके पति ने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया और फिर जोड़े ने घर में कई फलदार पौधों को लगाने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.
क्या कहती हैं SHO दुल्हन
सब इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनका पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. उन्होंने कहा हमें सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत हमारे पूरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है. बता दें कि दरोगा बिटिया की इस पहल को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.


