सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फा’यरिंग के आरोप में तीन को बुरी तरह पी’टा, एक की मौ’त

सारण में जन प्रतिनिधि पर फायरिंग करने के आरोप में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी के पति विजय यादव पर चार युवकों ने फायरिंग किया लेकिन गनीमत रही कि इस फायरिंग में वो बाल बाल बच गए।

Mob Lynching In Bihar :सारण में मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग के आरोप में तीन  को बुरी तरह पीटा, एक की मौत - Mob Lynching In Bihar: Three People Were  Badly Beaten Forफायरिंग होते ही ग्रामीण उन पर टूट पड़े और वहां मॉब लिंचिंग की स्थिति बन गई। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन अपराधियों के बाईक को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने उन घायलों को माँझी पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनमें से एक अमितेष कुमार सिंह  की मौत हो गई।

जबकि राहुल कुमार सिंह तथा आलोक कुमार सिंह का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। विजय यादव ने बताया है कि एक ही बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनपर फायरिंग की जिसमें वे बाल बाल बच गए। उधर गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावरों की पिटाई कर दी तथा उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया।

एक वर्ष पूर्व पिता की हुई है हत्या 
विजय यादव ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व इसी मुर्गाफार्म पर सो रहे उनके पिता मथुरा यादव को अपराधियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घायलों ने कहा गलत आरोप लगाकर किया मॉब लिंचिंग
घायलों का कहना है कि वे लोग खेत की पटवनी करने गए थे। इसी क्रम में मुर्गा पार्टी करने के उद्देश्य से मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गा फार्म पर मुर्गा खरीदने के उद्देश्य से गए थे। तभी विजय यादव ने उन्हें एक कमरे में बन्द कर दिया और अपने समर्थकों को बुलाकर लाठी-डंडे, रॉड और हथौड़ी आदि से उनकी पिटाई करने लगे। घायलों का कहना था कि हमलोगों की गलती बस यही है कि मुर्गा फार्म में हमलोग बिना किसी से पूछे अंदर घुस गए थे। इसी वजह से  विजय यादव बहुत नाराज थे।

घायलों ने विजय यादव पर लगाया फायरिंग करने का आरोप 
घायलों का यह भी कहना है कि फायरिंग उन लोगों ने नही बल्कि विजय यादव ने किया है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने घायलों को ले जाने का प्रयास भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद मुबारकपुर के दो अन्य युवकों की भी पिटाई की गई। उनका भी इलाज चल रहा है।  

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading