कपड़े उतार छू’ने को कहा, उसी पर ह’मला कर भागी सीवान की साहसी लड़की

सीवान: इस खबर को आप चाहे जिस नजरिए से पढ़ना चाहें, लेकिन हकीकत यह है कि यह घटना सूझबूझ और साहस का प्रमाण है। 16 साल की लड़की को 55 साल का आदमी पहले फुसलाता है, फिर धमकाता है और अंत में पैसे का लालच तक देता है। लेकिन, उसे अंदाजा नहीं था कि अपने कपड़े उतारकर वह अपने जिस अंग को छूने के लिए लड़की को विवश कर रहा होता है, उसी पर चूड़ी से वार कर वह निकल भागेगी। सीवान में दरौंदा की इस लड़की की पहचान छिपाना कानून के अनुसार जरूरी है, वरना  यह सूझबूझ और बहादुरी है।

Bihar :कपड़े उतार जो अंग छूने कहा, उसी पर हमला कर भागी सीवान की साहसी लड़की  - Bihar: Siwan's Courageous Girl Ran Away After Attacking The Person Who  Asked To Touch Privateजब लगा कि वह भाग नहीं सकेगा, तब किया वार
मामला दरौंदा थाना का है। 16 साल की किशोरी सुष्मिता महतो (बदला नाम) ने बताया है कि गांव के ही करीब 55 वर्षीय सिपाही मियां (बदला नाम) से बुधवार को वह किसी तरह बचकर घर पहुंची। खेत में दातून काटने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान सिपाही मियां ने उसे बोझा उठाने के लिए बुलाया। जब उनके करीब पहुंची तो दोनों हाथों से जकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा।

जबरन अपने बाहों में उठाकर चारपाई पर ले गया। फुसलाने के बाद धमकाकर कर जबरदस्ती की कोशिश की। जब भागने की कोशिश करने लगी तो छह हजार रुपये का लालच देने लगा। लगा कि भागने के लिए कुछ करना होगा। लालच की बात पर उसे लगा कि मान जाएंगे, इसलिए कपड़ा उतारकर लेट गया। वह अपने जिस अंग को पकड़ने के लिए कह रहा था, उसी पर अपने हाथ की चूड़ी तोड़कर वार कर दिए। वह छटपटाने लगा और खुले कपड़े में भागकर पकड़ भी नहीं सकता था तो भाग लिए। घायल होने के बाद भी उसने पास में पड़ी लाठी फेंकी, लेकिन भागने में कामयाब रही।

बेटी की हिम्मत देख पिता ने थाने में दी शिकायत
दारोगा मियां के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर भाग निकलने के बाद जब किशोरी घर पहुंची तो पूरी जानकारी परिजनों को दी। काफी सोचने के बाद लड़की की बहादुरी को देखते हुए उसके पिता ने दरौंदा थाना को गुरुवार को लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading