पटना: बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के पहले चरण की रद्द परीक्षा पांच मार्च को होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले चरण की परीक्षा 23 दिसंबर को पहली पाली में हुई थी।
इसका पेपर वायरल हो गया था। जांच के बाद वायरल पेपर सही पाया गया था। आयोग के सचिव सुनील कुमार ने ने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा के पेपर लीक का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इस वजह से दोनों चरणों की परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है।

आयोग सिर्फ पहले चरण की रद्द परीक्षा को पांच मार्च को आयोजित करेगा। इस परीक्षा में करीब तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के ओएसडी मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की सूचना जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बार बेहतर परीक्षा केन्द्रों का चयन किया जाएगा।



