बगहाः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र के रत्नपुरवा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रत्नपुरवा निवासी ईसहाक मियां के 25 वर्षीय पुत्र रियाज उर्फ गुड्डू मियां के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक पंचर के दुकान पर काम करता था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दुकान जाने के दौरान हुई घटना
बताया जाता है कि युवक रात में अपने घर से खाना खाने के बाद वापस पंचर दुकान पर जा रहा था. तभी उसी गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र और उसके दोस्तों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी और झाड़ी में फेंक दिया. उसके कराहने की आवाज सुन लोगों ने पहचान की और उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन युवक को लेकर अस्पताल गए लेकिन युवक ने रास्ते में हीं दम तोड. दिया.
कई जगहों पर थे जख्म के निशान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के चिकित्सक डॉक्टर एम डी काज़ीम ने बताया कि जब युवक को लाया गया था तो वह मर चुका था और उसके पीठ, गला और बांह सहित पूरे शरीर में कई जगह जख्म के निशान थे. लिहाजा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. वहीं इस मामले में मृत युवक के पिता का कहना है की गांव के उसके कुछ दोस्तों ने उनके लड़के को घेर लिया और निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की जहां पर पार्टी चल रही थी. पुलिस को देख सभी भागने लगे जिसमें से एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसी के निशानदेही पर तीन अन्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जी रही है. घटनास्थल से एक बाइक जब्त की गई है.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीण तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में जब रामनगर थानाध्यक्ष से बात करने और जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कही, थानाध्यक्ष ने कहा की पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी.



