पटना: उपेन्द्र कुशवाहा ने बतौर जदयू के राष्ट्रीय पार्लियामेन्ट्री बोर्ड अध्यक्ष पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इसको लेकर उन्होंने रविवार को जदयू के पैड पर अपने हस्ताक्षर से लिखी एक चिह्नी ट्विटर पर पोस्ट की।
‘जदयू के कर्मठ, समर्पित एवं महत्वपूर्ण साथियों के नाम पत्र’ के माध्यम से उन्होंने अपील की है कि 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में चर्चा में भाग लें।
कुशवाहा ने अपने पत्र में कहा है कि राजद की ओर से एक खास डील और जदयू का राजद के साथ विलय की चर्चा ने न सिर्फ पार्टी के निष्ठावान नेताओं, कार्यकर्ताओं वरन आम जनमानस को भी झकझोर कर रख दिया है। ऐसी परिस्थिति में हम सबके समक्ष राजनीतिक शून्यता की स्थिति बनती जा रही है।
आवश्यकता इस बात की है कि हम सब मिलकर उक्त विषय पर चर्चा करें। कुशवाहा ने अपनी चिह्नी में दावा किया है कि हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज कमजोर होती जा रही है। मेरी बातों की न सिर्फ अनदेखी की जा रही है बल्कि उसकी व्याख्या भी गलत तरीके से की जा रही। है। मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि अगर जदयू बिखर गया तो उन करोड़ों लोगों का क्या होगा ?




