पटना : जदयू ने नगालैंड में 8 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की….

पटना: राष्ट्रीय पार्टी बनने के लक्ष्य में जुटे जदयू ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार को जारी की। 7 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। इसको देखते हुए यह पार्टी शीघ्र अपनी एक और सूची जारी करेगी। 27 फरवरी को नगालैंड विस की 60 सीटों पर मतदान होना है।

Nagaland Election: नगालैंड विधानसभा चुनाव में राजद भी मौजूद, पर जदयू मैदान  में अकेले उतरेगा - Nagaland Assembly Election RJD is also present but JDU  will contest alone
वर्ष 2018 में जदयू ने नगालैंड विधानसभा की 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि इसके एक ही प्रत्याशी विजयी हुए लेकिन पार्टी को कुल 4.5 फीसदी वोट आया। राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए इसे इस प्रदेश में 6 फीसदी वोट की आवश्यकता है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, विधान पार्षद तथा नार्थ ईस्ट के जदयू प्रभारी अफाक अहमद खान ने रविवार को नगालैंड विधानसभा के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों के घोषणा की।

इसके मुताबिक विधानसभा क्षेत्र संख्या 4 घासपानी- 1 एसी से इम्सुमोंगबा पोंगेन, 12 तसेमिन्यु से ज्वेंगा सेब, 15 साउथर्न अंगामी-सस से विपोपाल किंत्सो, 30 एसी अलोंग्की से जे लानू लोंगचर, 37 त्युई से सेंचुमो लोथा, 43 तापी से गेइवंग कोनयाक, 46 मोन टाउन से एन थोंगवांग कोनयाक एवं 52 लोखिम चारे से अजुन्गली संगतम जदयू के बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारे गये हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading