नालंदा में एक महिला पर दो-दो शख्स ने हक जताते हुए खूब हंगामा किया। दोनों ही महिला को अपनी पत्नी बता रहे थे। तीनों बीच सड़क ही उलझ पड़े और जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया। यहां भी पति-पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला।
मामला जिले के परवलपुर प्रखंड के संत नगर मोहल्ले का है। जहां रविवार को एक महिला पर दो पुरुष अपना-अपना हक जमा रहे थे। दरअसल, महिला बीते एक साल से अपने पति और 3 बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। उसे ही अपना पति बता रही थी। बाद में परवलपुर पुलिस ने तीनों के बीच समझौता कराया।

8 साल पहले हुई थी शादी
महिला आरती देवी (30) की शादी 8 साल पहले बबलू कुमार (38) से हुई। बबलू का कहना है कि दोनों की तीन संतान भी है। लेकिन एक साल पहले उसकी पत्नी अपने प्रेमी चंडी थाना क्षेत्र के धीरेंद्र कुमार (35) के साथ परवलपुर में किराए पर रहने लगी।
वहीं ऐसे में जब उसे पता लगा कि आरती उसे छोड़कर परवलपुर में अपने प्रेमी के साथ रह रही है, तो वो किराए वाले कमरे पर पहुंच गया। जहां मौजूद धीरेंद्र से बबलू की कहासुनी होने लगी। दोनों के बीच कहासुनी होता देख लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। काफी समझाने के बावजूद भी आरती तीन बच्चों के पिता धीरेंद्र के साथ हीं रहना पसंद कर रही थी।
पति के साथ गई पत्नी
इस पूरे मामले में परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को समझाया गया। जिसके बाद आरती देवी अपने पति बबलू कुमार के साथ जबकि धीरेंद्र कुमार भी अपनी पहली पत्नी के साथ राजी खुशी से रहने चले गए हैं। थाना स्तर और स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष मान गए।


