बांका. बिहार में जारी इंटर परीक्षा के दौरान छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. मामला बांका जिला से जुड़ा है जहां एक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सख्ती करना महंगा पड़ गया. इसको लेकर उन पर जानलेवा हमल हो गया, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी मजिस्ट्रेट का नाम पंकज जायसवाल है. जख्मी का प्राथमिक उपचार बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र में हुआ जहां से गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
घटना दूसरी पाली की परीक्षा के बाद की है. जख्मी मजिस्ट्रेट का नाम पंकज जायसवाल है जो बांका जिले के बाराहाट के हरिहर चौधरी परिक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त थे. फिलहाल वो जिले के अमरपुर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में नियुक्त हैं.
जब सभी को केंद्र के पास से जाने को बोला तो ऐसा बोलते ही हमला कर दिया गया. पीड़ित ने जख्मी हालत में ही स्वयं स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर इलाज के लिये बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की बात कही. इस बाबत बाराहाट पुलिस की मानें तो जख्मी मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस केस में रियाजुल अंसारी सहित अन्य दर्जन भर युवाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.



