भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दो सांढ़ों के उत्पात से लोग परेशान थे. सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत इलाके में सांड ने कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. जिला प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग के कर्मी द्वारा दोनों सांडों को रेस्क्यू कर शहर से निकाला गया. प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के द्वारा पशुपालन विभाग के पशु विकास मित्र और पुलिस कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर पकड़ा गया.
पशुपालन विभाग ने दो सांडों को पकड़ा
भागलपुर के सुलतानगंज चौक बाजार पर सांड के आंतक की वजह से कई लोग डरे हुए थे. कई शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को इन सांडों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, पशुपालन विभाग के विकास मित्र धर्म पाल के साथ कई और लोगों ने पुलिस कर्मियों की मदद से सांडों पर काबू पाया है. हालांकि इस रेस्कयू के समय कई लोगों को चोटें भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है.
सुईंया पहाड़ पर सांडों को छोड़ेंगे पशु मित्र
पशु विकास मित्र धर्मपाल के अनुसार बताया जा रहा है कि ‘इन सांडों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर भागलपुर से बाहर ले जाकर छोड़ा जाएगा ताकि दोनों सांड़ फिर से शहरी इलाकों में आकर उत्पात न मचा सके’. वहीं अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों सांडो को भागलपुर शहर से बाहर सुईंया पहाड़ पर ले जाकर छोड़ देगी. इस दौरान पुलिस, पशुपालन विकास मित्र के अलावे कई और स्थानीय लोगों की मौजूदगी भी शामिल थी.




