मुजफ्फरपुर: भगवानपुर में मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र वैभव आदर्श को लूटने के दौरान स्मैकियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मंगलवार की शाम करीब चार बजे घटना हुई। घायल छात्र के पिता सरोज कुमार ने सदर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई।

कॉलेज के छात्रों द्वारा पकड़ी गई हमलावरों की एक रेसर बाइक सदर पुलिस ने जब्त कर ली है। सकरा के बघनगरी गांव का छात्र अभी पोखरिया पीर मोहल्ला में परिवार के साथ रहता है। सरोज ने बताया कि स्मैकिया गिरोह के 15 बदमाशों ने आदर्श को घेर लिया।
मोबाइल छीनने लगे जिसका वैभव ने विरोध किया। इसपर स्मैकियों ने चाकू से वार कर दिया जो वैभव के सिर में लगा। इसके बाद बदमाशों ने पॉकेट से 500 रुपये और गले से सोने की हनुमानी छीन ली।




