मुजफ्फरपुर: सदातपुर स्थित डेयरी फार्म में कार्यरत महिला कर्मी को अंजान नंबर से कॉल कर हत्या व एसिड अटैक की धमकी दी जा रही है। उसे कॉल करने वाला युवक पति व बच्चों को छोड़कर अपने पास बुला रहा है। माड़ीपुर इलाके में रहने वाली महिला कॉल आने के बाद से भयभीत है।
उसने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एप पर उक्त मोबाइल नंबर किसी सेतु कुमार के नाम से दिखा रहा है। इसकी लोकेशन पूर्वी चंपारण के चकिया इलाके की है। महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 28 दिसंबर से ही उसे उक्त नंबर से परेशान किया जा रहा है।
कॉल करने वाला युवक खुद को उसका पति बताकर अभद्र बातें करता है। उसे मना करने पर हत्या की धमकी देता है। बार-बार कॉल कर परेशान कर रखा है। कहता है कि पति व बच्चों को छोड़कर उसके पास नहीं आयी तो तेजाब फेंककर बर्बाद कर देगा। काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। छानबीन की जा रही है।




