मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने जंक्शन पर महिला के पर्स से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली। घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में घटी। निर्मला देवी शहर के मिठनपुरा थाना की बैंकर्स कॉलोनी की निवासी है।
इस संबंध में उसने बुधवार को रेल थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह बेतिया से. लौट रही थी। जंक्शन पर पर्स की चेन खुली मिली। पर्स से मोबाइल व सोने के जेवर गायब थे।





