आरा का प्रोफेसर दंपती ह’त्याकांड: 10 साल के हर दिन का गुस्सा जान लेकर उ’तारा था असमी सेवक ने

आरा : तपन डे कभी पटना के होटल सम्राट इंटरनेशनल में अक्सर आने वाले प्रो. महेंद्र सिंह का भक्त हो गया था। भगत की तरह, सेवक की तरह पैर दबाता था। इसी दौरान प्रो. सिंह ने उसे भोजपुर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने का लालच दिया।

आरा का प्रोफेसर दंपती हत्याकांड:10 साल के हर दिन का गुस्सा जान लेकर उतारा  था असमी सेवक ने - Bhojpur Aara Professor Couple Murder Case Solved Assami  Killed For Not Returning Moneyकिसी तरह पैसे जुटाकर दे दिया, लेकिन 10 साल में उसकी नौकरी नहीं लगी। एक बार प्रो. महेंद्र सिंह ने काम पर लगाया भी, लेकिन 15-20 दिनों में हटा दिया गया। 10 साल से इन रुपयों की वापसी के लालच में तपन आता रहा। पहले पटना से और फिर अपने घर असम से। 30 जनवरी को भी यही मुद्दा था। तकादा पर बहस करते-करते प्रो. महेंद्र सिंह नहाने गए।

इसी दौरान तपन ने प्रोफेसर दंपती की कल्पना से बाहर का कदम उठा लिया। पहले उनकी पत्नी प्रो. पुष्पा सिंह को किचन के चाकू से गोदकर मार डाला और जब प्रो. महेंद्र सिंह नहाकर निकले तो उनके साथ उठापटक के दौरान 25-30 वार करते-करते उनकी भी जान ले ली।

अक्सर आने वाले तपन डे को लोग यहां दीपक के रूप में पहचानते थे, इसलिए सीसीटीवी फुटेज आने के बाद से दीपक की तलाश हो रही थी। यह तलाश पटना के रास्ते असम तक पहुंची। अब तपन डे उर्फ दीपक पुलिस के कब्जे में है और वारदात की पूरी कहानी उसके मुंह से आपके सामने।

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading