नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक युवती ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाली युवती ने कागज के एक टुकड़े पर सात लाइन का सुसाइड नोट भी लिखा है। इस सुसाइड नोट में युवती ने खुदकुशी के लिए अपनी बड़ी बहन के पति को जिम्मेदार ठहराया है। मामला करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथु गांव का है। यहां एक युवती ने सुसाइड नोट में अपने बड़े बहनोई पर ब्लैकमेल का आरोप लगा कर फांसी लगा ली। मृतका ब्रजेश प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया।
घटना पर मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ने हिलसा के एक युवक से लव मैरेज की थी। उसके बड़े दामाद की नजर छोटी बेटी पर भी थी। दामाद ने किसी तरह छोटी बेटी का फोटो वीडियो बना लिया था, जिसके जरिए उसे ब्लैकमेल किया करता था। जब भी युवती की शादी का रिश्ता आता था तो दामाद किसी न किसी तरह से रिश्ता तुड़वा देता था। इससे युवती और घर वाले काफी परेशान थे।
युवती ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा की खुदकुशी
गुरुवार को जब घर के सदस्य काम से बाहर निकले तो युवती ने कमरे में बंद होकर फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने कागज पर लिखा कि ‘मैं आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेवार मेरी बड़ी बहन के पति हैं। उसी के कारण कारण मेरे घर वाले भी मुझे मारते पीटते थे। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।’
युवती ने सुसाइड नोट में बड़े बहनोई को बताया जिम्मेवार: पुलिस
इस मामले पर करायपरसुसराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें बड़े बहनोई के कारण आत्महत्या की बात लिखी हुई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।



