पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन पर 6 मानव तस्करों को तीन नाबालिग बच्चियों के साथ पकड़ा गया है. पाटलिपुत्र जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने छह मानव तस्करों को एक साथ गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से कुल तीन नाबालिग बच्चियों को मुक्त करा लिया गया है. फिलहाल पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जुटी है.
छह मानव तस्कर गिरफ्तार
आरपीएफ के द्वारा पाटलिपुत्र जंक्शन पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें यहां पर कुल छह मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी के दौरान तीन नाबालिग बच्चियों को छुड़ाया गया है. बताया जाता है कि देर रात पाटलिपुत्र जंक्शन पर ये सारे तस्कर तीन नाबालिग बच्चियों को जबरन चेन्नई लेकर जा रहे थे. तभी आरपीएफ की टीम ने सभी 6 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके चंगुल से सभी तीन नाबालिग बच्चियों को बचाया गया.
आरोपियों को मिली सजा
उन लोगों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पाटलिपुत्र जंक्शन से ये मानव तस्कर नाबालिग बच्चियों को लेकर चेन्नई जा रहे थे. तभी आरपीएफ ने सभी लोगों को पाटलिपुत्र जंक्शन से चेन्नई की ट्रेन पकड़ने की फिराक में जुटे मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों नाबालिगों को आजाद कराया.
कार्रवाई में जुटी आरपीएफ
इधर, मौके पर मौजूद त’स्करों से इन नाबालिग बच्चियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की तब उनलोगों ने आनाकानी शुरू कर दी. उसी समय आरपीएफ ने इस मामले को संदिग्ध देखते हुए सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद मामला साफ हो गया और आरपीएफ ने सभी मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरपीएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



