मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते गुरुवार की रात राहुल कुमार नाम के एक युवक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी बवाल काटा था. घटना में सरकार के एक मंत्री का हाथ बताया गया है. अब मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि ये हत्या स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार के मंत्री की मिलीभगत से हुई है.
एसएसपी से जायसवाल की बातचीत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों से मुलाकात के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार को फोन किया और कहा कि जो मूल आवेदन था जिस पर परिजन केस दर्ज कराना चाहते थे, उनकी जगह प्रशासन ने दूसरे पेपर पर साइन करा लिया है. इसकी जांच होनी चाहिए इस पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का भरोसा दिलाया कि डीएसपी को पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों का जो लिखित बयान होगा उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
सख्त कार्रवाई के लिए लड़ाई लड़ेगी बीजेपी
साथ ही साथ संजय जायसवाल ने कहा कि अगर थाना स्तर से इस तरह की गलती है तो डीएसपी उसको क्लियर करेंगे अगर वरीय अधिकारियों में कोई इस मामले में संलिप्त होंगे तो उनके खिलाफ बीजेपी सख्त कार्रवाई के लिए लड़ाई लड़ेगी. साथ ही साथ यह साफ कहा कि इस हत्या के पीछे बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी गेट पर गुरुवार की रात राहुल कुमार नाम के एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उग्र स्थानीय लोग और परिजनों ने जमकर बवाल काटा था. लोगों ने थाना से लेकर सड़क तक जाम कर हंगामा किया था स्थानीय लोगों के द्वारा ही दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था. जिसके बाद से एक बाइक और एक लोडेड हथियार भी बरामद हुआ.
बिहार सरकार के मंत्री पर आरोप
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर तीन अपराधी और एक एनटीपीसी के अधिकारी पर नामजद मामला दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. हत्या के दिन स्थानीय लोग पकड़े गए अपराधियों की सांठगांठ बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी से बता रहे थे और यह आरोप भी लगा रहे थे कि इस हत्या के पीछे बिहार सरकार के मंत्री शामिल हैं.


