बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान लोगों ने भगवानपुर थाना और पीएचसी में जमकर तोड़फोड़ किया। पिछले दिनों भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया मे बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी।
इतना ही नहीं मौत के बाद भड़के लोगों ने थाने में भी घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया। जैसे ही भीड़ थाने में घुसी, थाने से सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़ कर फरार हो गए। इसके पहले नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस गाड़ी को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
हंगामा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि अपराधी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दे तभी यह आंदोलन खत्म होगा। घटना की सूचना पाकर तेघड़ा अंचल निरीक्षक राजीव कुमार लाल, भगवानपुर प्रभारी सीओ अनुराधा और प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार व तेयाय ओपीअध्य्क्ष चंद्रकांत कुमार अपने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भड़के लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

गुरूवार की शाम को भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया अंतर्गत वार्ड संख्या 10 मुशहरी टोल के पास बालो सदा के पुत्र अर्जुन सदा(35) अपने परिवार के साथ सड़क के किनारे अलाव का सेवन कर रहे थे। तभी दो बदमाश वहां आए और अर्जुन सदा के साले को धक्का मार दिया। साले के साथ झंझट होते देख अर्जुन सदा ने बदमाशों का विरोध किया। इस दौरान बदमाशों ने अर्जुन सदा को थप्पड़ मार दिया।



