मुजफ्फरपुर : रविवार को शहर में राष्ट्रीय रंग लोक द्वारा आयोजित ऐतिहासिक समारोह “रंगमंच रत्न श्री सम्मान” 2023 समारोह वसंत पैलेस में किया गया जिसमें शहर के 22 वरिष्ठ रंगकर्मियों को यह अवॉर्ड दीया गया। यह अवार्ड रंगमंच के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। जो हमारे शहर के लिए गौरव की बात है इसके साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया जिसमें स्वर्णिम कला केंद्र के कलाकारों ने कई अलग तरह के फोक नृत्य की प्रस्तुति प्रदान किए। समारोह में डुएट नाटक सुनील और शेखर के द्वारा प्रस्तुति भी हुआ जो अद्भुत और मार्मिक रहा।
सभी अतिथियों के द्वारा उद्घाटन सत्र पहले हुआ उसके बाद शहर के सभी वरीय रंगकर्मियों का सम्मान होता रहा। राष्ट्रीय रंग लोक के संस्थापक सचिव डॉ सुमन वृक्ष एवं रंग लोक के अध्यक्ष डॉ कुमार विरल जी ने कहा यह समारोह का उद्देश्य एक मंच पर शहर के जाने-माने वरीय रंगकर्मियों का जुटान मिलन हो जो बिल्कुल सार्थक आयोजन रहा जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया अतिथियों में बसंत कुमार बचपन, डॉ संजय पंकज,
डॉ विजयश कुमार, डॉ कुमार विरल, अखिलेश चंद्र राय, डॉ डी पी राय, गणेश प्रसाद सिंह नीरज सिन्हा, बादल सिन्हा, राज रंजन गिरी, जयंती सिन्हा, अनिल कुमार अनिल, डॉ उषा श्रीवास्तव अविनाश तिरंगा, राजेश चौधरी, धनंजय वर्मा ,डॉ गौतम सहित राष्ट्रीय रंग लोक परिवार के दीपक टांडेल, शरद कुमार, सुदर्शन प्रकाश, दीनबंधु महाजन, संचय रमन, शुभम, राहुल, अनुप्रिया, निहाल सिंह, राजेश कुमार, चितरंजन कुमार, सागर, इब्रान खान सहित सैकड़ों दर्शक दीर्घा में बैठे लोग थे समारोह का संचालन अमीर हमजा ने किया।








