चलती ट्रेन में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की ब’दमाशों ने की ह’त्या, चलती ट्रेन से फें’का श’व

औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले में गुरुवार की रात बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। वारदात के बाद बदमाश चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।

तीन टीमों को नहीं मिली सफलता, चार दिन पहले मोबाइल चोरी के शक में ट्रेन से  युवक को था फेंका | Three teams did not get success, four days ago a young  man was thrown from the train on suspicion of mobile theft - Dainik Bhaskarजानकारी के अनुसार जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन और शंकरपुर रेलवे गुमटी के बीच में बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट के दौरान विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी कृष्णदेव कुमार वर्मा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पूरी रात व्यवसायी का शव रेल लाइन के किनारे पड़ा रहा।

व्यवसायी सोने का व्यापार करते थे। वे डेहरी नगर परिषद के वार्ड 22 के ईदगाह मोहल्ला के निवासी थे। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जम्होर थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस ने व्यवसायी के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की।

इससे पहले जम्होर और जीआरपी थाना बारुण एक दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से कतराते रहे। बाद में जम्होर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। मामले में व्यवसायी के बड़े भाई सूर्यदेव प्रसाद वर्मा ने जम्होर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

सूर्यदेव ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई आगरा कैंट एक्सप्रेस से हावड़ा से डेहरी आ रहे थे। साथ में सोने के कुछ जेवरात थे। घटना के संबंध में उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों ने उनके छोटे भाई से सोना लूटपाट के दौरान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बदमाश आसानी से उतरकर फरार हो गए।

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading