सारण. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला छपरा का है जहां अपराधियों ने एक शिक्षिका को स्कूल में घुसकर गोली मारी है. शिक्षिका को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. इस घटना के बाद लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. शिक्षिका का गंभीर हालत में इलाज जारी है. गोली लगने से जख्मी शिक्षिका का नाम नमिता कुमारी बताया जा रहा है. शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में पढ़ाती है.
मंगवार को भी वो स्कूल बंद होने के बाद कार्यालय का कार्य कर रही थी तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बैक टू बैक दो गोलियां मारी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायल नमिता को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन नमिता की बड़ी बहन कविता का कहना है कि पिछले दो दिनों से कुछ अज्ञात लोग नमिता का पीछा कर रहे थे और उसे धमका रहे थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मशरख की रहने वाली शिक्षिका नमिता कुमारी के ऊपर फायरिंग करने वाले कौन थे इसका पता नहीं चल सका है. घटना के बाद इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है हालांकि लोग अब विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. बहरहाल इस घटना के पीछे कारण चाहे जो भी हो लेकिन बेखौफ अपराधियों के सामने पुलिस अब बौनी साबित हो गई है.




