वैशाली: बिहार के वैशाली में विवाहिता की हत्या की कोशिश की गई. बली गांव थाना क्षेत्र के चंपापुर अग्रेल गांव में शादी के महज दो महीने बाद ही दहेज में चार चक्का वाहन की खातिर सास-ससुर ने बहू को जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला की चीख-पुकार सुनकर पति दौड़ा-दौड़ा वहां आया और समय रहते उसे जलने से बचा लिया. महिला को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
बहू को जिंदा जलाने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि हमारी शादी के बाद से ही ससूराल वाले लोग प्रताड़ित करते थे. हमारे सास-ससुर कहते थे कि शादी कर लिया और कुछ दिया नहीं. इस बार कहा कि अपने मायके से चार चक्का वाहन लाओ. जब हमने देने से मना किया. तब गुस्से में उनलोगों ने किरोसिन तेल छिड़क दिया. उसके बाद आग लगा दी. जब हम चिल्लाए उसके बाद बाहर से हमारे पति ने आवाज सुनी और आनन-फानन में आकर हमारे शरीर पर लगे आग को बुझाया. उसके बाद अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया.
ससुर समेत दो लोग गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुआ पुलिस ने बयान के आधार पर छापेमारी करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार किया. साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी दीनबंधु सिंह ने बलीगांव थाना क्षेत्र के चंपापुर अग्रेल निवासी राम सोगारथ महतो के बेटे सतीश कुमार के साथ अपनी बेटी की शादी 2 दिसंबर 2022 को किए थे.
जबकि दहेज लोभी सास-ससुर ने चार चक्का गाड़ी के लिए दवाब बनाया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद सास ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर किरोसिल तेल छिड़क दिया और आग लगा दी. उसके बाद सभी लोग घर छोड़कर भाग निकले. घर में शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास से पति सतीश कुमार घर पहुंचा तब उसने देखा कि पत्नी के पूरे शरीर में आग लगी हुई है. उसने तुरंत आग को बुझाया और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.



