पति चार साल से घर नहीं लौटा, यहां पत्नी अपने छह बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फ’रार

रोहतास: कई बार प्रेम प्रसंग से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिस पर यकीन करना एक बार मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां छह बच्चों की मां को दूसरे युवक से प्यार हो गया और प्यार में दिवानी होकर वह अपने छह बच्चों को छोड़ घर में रखा गहना व कपड़ा समेत प्रेमी के संग फरार हो गई। इससे आहत पति ने डालमियानगर थाना में प्राथमिकी कराई है।

OMG! दो बच्‍चों की मां प्रेमी के साथ फरार, बीवी की तलाश में थाने का चक्‍कर  काट रहा परेशान पति - omg love story married woman mother of 2 children  eloped with lover upset husband reached police station nodmk3 – News18 हिंदीपुलिस को दिए गए आवेदन में पति ने कहा है कि उसकी पत्नी घर से कीमती सामान व 37 हजार रुपये नगद लेकर अपने किसी पहचान वाले के साथ चली गई है। पति ने बताया कि वह चेन्नई शहर के एक पेट्रोलियम कंपनी में श्रमिक का कार्य करते हैं। पिछले चार वर्षों से वह अपने घर नहीं आए तथा वह अपने पत्नी के पास प्रत्येक माह बच्चों को पालने के लिए पैसा भेजा करते थे।

घर खर्च के लिए उन्होंने लाखों रुपये वहां से पत्नी के बैंक खाते में डाले हैं। गत 27 जनवरी को पत्नी अपने पांच पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर घर से भाग गई। आवेदन में उन्होंने बैंक खाता लॉक करा उचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading