गया. नौकरी नहीं लगने पर गुस्से में पत्थर चलाना एक शख्स को इतना महंगा पड़ सकता है, ऐसा उसने कभी सोचा भी नहीं थी. स्टेशन से गुजर रही ट्रेन पर इस शख्स ने केवल इसलिये गुस्से में आकर पत्थर फेंका था क्योंकि वो नौकरी नहीं लगने और घरवालों के ताने से परेशान था लेकिन उसकी ये गलती उसके लिए मुसीबत का सबब बन गई.

मामला गया से जुड़ा है जहां गया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक द्वारा नेताजी कालका एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इस युवक को आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मंडराज बिगहा के रहने वाले संजीत कुमार के रूप में पहचान हुई है. घटना 21 फरवरी को रात की है.
बताया जा रहा है कि युवक नौकरी नहीं लगने के कारण मानसिक तनाव में था और घर से झगड़ा कर प्लेटफार्म पर आकर बैठ गया था, जिसके बाद युवक ने एक पत्थर लेकर चलती ट्रेन को निशाना साधा. युवक के पत्थर फेंकने से एक्सप्रेस ट्रेन की एसी कोच का एक खिड़की का शीशा टूट गया हालांकि किसी प्रकार जान माल का नुकसान नहीं हुआ. गिरफ्तार युवक संजीत कुमार है. उसने बताया कि वह वर्ष 2015 से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है लेकिन किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली. देर रात तक घर से झगड़ा कर वो प्लेटफार्म नंबर दो पर जाकर बैठ गया था.
जिसके बाद उसने गया जंक्शन से गुजर रही एक ट्रेन पर पत्थर फेंका. उसकी ये करतूत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत ट्रेन में सफर कर रहे हैं यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद रेल पुलिस और टीटी को दी थी. रेल पुलिस और टीटीई ने गया आरपीएफ को इसकी सूचना दिया जिसके आधार पर रेल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान में जुट गई. उसे अहले सुबह बैरागी में पकड़ा गया जिसके बाद उसे रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.



