दानापुर. दानापुर के शाहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी की गोली मरवाकर हत्या करवा दी. बात नहीं करने से नाराज प्रेमिका ने अपने बहन के बेटे को हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी. युवती ने एक लाख सुपारी देकर भाड़े की पिस्टल से हत्या करवा दी. इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि 21 फरवरी की सुबह उसरी सरारी मुख्य मार्ग पर पाटलिग्राम के पास एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसने देखा कि एक व्यक्ति जो ट्रैक्टर पर बैठा था, जिसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले भुसोला दानापुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसका खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि पवन राम की हत्या में 5 आरोपी प्रिंस कुमार, सूरज, नवीन, गोविंद और मोनू को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर उपस्थित भुसौला निवासी मथुरा राम के फर्द बयान के आधार पर उनके पुत्र पवनराम उम्र 34 वर्ष को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने के संबंध में शाहपुर थाना कांड सं. 124/23 दर्ज किया गया है.
आरोपी ने बताया क्यों की हत्या?
गिरफ्तार आरोपी सूरज कुमार का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनकी मौसी रानी कुमारी उर्फ बबली की मृतक पवन राम के साथ हमेशा बातचीत एवं मिलना जुलना होता था. कुछ दिनों से सुरज की मौसी से मृतक पवन राम बातचीत करना बंद कर दिया था. जिस कारण सूरज कुमार एवं उसके भाई राहुल कुमार को रानी कुमारी उर्फ बबली के द्वारा पवन राम को जान से मारने हेतु कहा गया था. जब सूरज एवं राहुल के द्वारा मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से बात की तो दोनों हत्या करने के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद में राहुल एवं सूरज के द्वारा रानी कुमारी उर्फ बबली से मोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार से बात करवा दी गई.
जिसके एवज में रानी उर्फ बबली के द्वारा हत्या करने के लिए एक लाख रुपए देने की बात तय हुई जिसके बाद रानी उर्फ बबली के द्वारा 20 हजार रुपए दिए गए. उसके बाद नवीन कुमार उर्फ निभिया एवं गोविंद कुमार से दो पिस्टल भाड़े पर ली. तथा घटना के दिन सभी ने मिलकर मृतक को बालू गिराने का बहाना बनाकर बुलाया तथा पाटलीग्राम में सुनसान रास्ता देखकर उसी पिस्टल से हत्या कर दी।



