दानापुर. दानापुर के सुल्तानपुर में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बारात देख रहे एक 16 वर्षीय युवक को नशे में एक सिरफिरे ने गोली मार दी. जिस समय गोली लगी उस समय घायल युवक बारात देख रहा था. बताया जाता है कि गोली चलाने वाला स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर का पुत्र है. आरोपी शराब के नशे में था और उसी दौरान युवक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मुंह में लगी है जिसकी वजह से तुरंत स्थानीय लोगों ने पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
बताया जाता है कि सुल्तानपुर में बारात जा रही थी उसी दौरान मोहल्ले की बारात देखने के लिए सभी लोग जुटे हुए थे. इसी बीच किसी ने रोड़ा चला दिया जो जाकर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को लग गया. शराब के नशे में वह हथियार लेकर आया और फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली सुल्तानपुर के ही रहने वाले 16 वर्षीय युवक करण को गोली जा लगी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. युवक को तुरंत निजी अस्पताल में एडमिट कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी के रिश्तेदार ने बताया कि रामबाबू महतो के बेटा ने शराब के नशे में गोली फायर कर दी. जिसकी एक गोली हमारे बेटे को भी लग गई, गोली मुंह में लगी है अभी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. वहीं, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी तुरंत मौके वारदात पर पहुंची. हालांकि, गोली चलाने वाला रामबाबू महतो का बेटा फरार बताया जा रहा है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.




