मुजफ्फरपुर बाजार में चढ़ा होली का रंग: सजने लगा कपड़ा बाजार, रंग गुलाल….

मुजफ्फरपुर : बाजार में इस बार होली का गाढ़ा रंग चढ़ा है। बच्चे और युवा सभी इस बार होली की खुशियां खुलकर मनाने के मूड में हैं। इस वर्ष लग्न के साथ-साथ होली होने से बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

Coronavirus affect on Holi festival, Chinese products disappear from markets, lack of supply of water toys from China | Holi 2020: होली पर भी दिखा कोरोना का असर, मार्केट से गायब हुएव्यापारियों की मानें तो इस बार पिचकारियों से करीब 14 करोड़ रुपये का रंग-गुलाल बरसेगा। पारंपरिक कुर्ता-पायजामे के साथ लहंगा, जयपुर व कांजीवरम की साड़ियों सहित सलवार-सूट की भी मांग बढ़ी है।

purnia: Holi decorating market, people in shopping - होली को लेकर सजा बाजार, खरीदारी में जुटे लोगइन मुखौटों की मार्केट में मांग

इस बार बाजार में देसी पिचकारी की धूम है। खासकर, मुखौटे में नेता, क्रिकेटर से लेकर डोरेमोन की मांग अधिक है। इसके अलावा पिट्ठू बैग, मशीन पाइन गन, प्रेसर गन, टंकी फुल, सुपर गन पिचकारी आदि की भी खूब मांग है।

MUZAFFARPUR SUTAPATTI KAPDA MARKET ALL TYPES SAREE CHUNARI LAHNGA VERY LOW PRICE GOOD QUALITY I 2022 - YouTubeवहीं, होली की टोपी की भी खरीदारी शुरू हो गई है। उपहार व छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। खेतान मार्केट एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह ने बताया कि को लेकर इस वर्ष बाजार से लग्न के साथ होली से अधिक उम्मीदें हैं। अभी से ग्राहक पहुंच रहे हैं, जिससे कारोबार भी बेहतर होने का अनुमान है।

मेवा बाजार तेज

होली को देखते हुए मेवा बाजार तेज है। काजू, किशमिश, छुहारा, नारियल की ​गिरी में तेजी है। छुहारे में एक महीने में 100 रुपये की तेजी आई है। काजू में 10-20 तो किशमिश में 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading