पटना: पालीगंज उच्च विद्यालय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से बवाल मच गया है। वीडियो में छात्रावासा की छात्राएं प्रिंसिपल की निजी कार की सफाई करते हुए दिख रही हैं। हालांकि मुजफ्फरपुर न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
बीईओ को जांच के निर्देश
पालीगंज अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो देखा है। इसमें छात्रावास की बच्ची कार धोते नजर आ रही हैं। वीडियो की सत्यता की जांच के लिए पालीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जांच रिर्पोट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पालीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के बाद वीडियो की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है। रिर्पोट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
वहीं, मामले को लेकर पालीगंज उच्च विद्यालय के प्रिंसपल दुलारचंद पासवान ने बताया कि बीते दिन छात्रावास में एक बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। रास्ते में बच्ची ने उल्टी कर दिया था। कार को गंदा होने के बाद छात्रावास के छात्राओं ने बिना बताए ही कार की सफाई कर दी।



