गया एयरपोर्ट को उड़ाने की सा’जिश कर रहे यह 27 लोग…जांच में एक निकलीं डॉक्टर, दूसरी टीचर

गया: एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी गया में भी मिली है। धमकी की सूचना देने के लिहाज से आई चिट्ठी में 27 लोगों के नाम-पते हैं। गया के तीन नाम हैं, जिनमें से एक डॉक्टर और दूसरी टीचर निकलीं। इन्हें संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। बिहार के कुल 22 लोगों का नाम है। बाकी चार असम और दो झारखंड के हैं। इन सभी नाम-पते की जांच की जा रही है। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की धमकी मिल चुकी है।

Bihar :गया एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश कर रहे यह 27 लोग...जांच में एक  निकलीं डॉक्टर, दूसरी टीचर - Bihar : Threat To Blow Up Airport In Gaya,  Threat Of Drone Attackएयरपोर्ट को उड़ान की धमकी भरा पत्र गया और वाराणसी हवाई अड्डा डायरेक्टर बंगजीत शाह को भेजा है। आतंकी हमले की धमकी का लेटर गया एयरपोर्ट डायरेक्टर, गृह मंत्रालय और गया SSP को भेजा है। गया SSP आशीष भारती ने कहा कि एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर एक गतिविधि की निगरानी की जा रही है।
3 गया और 19 लोग बिहार से हैं
SSP ने कहा कि चिट्ठी में जिन 27 लोगों के नाम हैं, उनकी जांच करवाई गई है। इसमें से 3 लोग गया और 19 लोग बिहार से हैं। इसके अलावा झारखंड के 2 और असम के 4 लोग शामिल हैं। इस पत्र में सभी का नाम और पता दोनों लिखा गया है। पुलिस जांच में गया के  तीन में से दो महिलाओं की पहचान हो गई है। इनमें से एक डॉक्टर हैं को दूसरी शिक्षिका। इनसे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, अब तक इन दोनों के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज या अन्य जानकारी नहीं मिली जो संदिग्ध हो। बहरहाल, पुलिस अलर्ट मोड में है। खुफिया नेटवर्क भी लगातार निगरानी कर रही है।  सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया इन दो महिलाओं की जांच पड़ताल और उनसे पूछताछ की गई तो कहीं से कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आ सकी है। शेष एक खोजबीन जारी है। लोगों से अपील हैं कि आपके आसपास होने वाली हर तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को जरूर दें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading