पटना में एसके पुरी थाना इलाके के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स के पास एक लाश मिली है। आशंका है कि कॉम्पलेक्स के पांचवें फ्लोर से गिरकर उसकी मौत हुई है। हालांकि, परिजन इसे हत्या बता रहे। उनका आरोप है कि युवक को छत से धक्का दिया गया है। इधर, लोगों का कहना है कि युवक खुद ही छत से गिर गया।
अभिषेक की शरीर की हड्डियां कई जगहों पर टूटी मिलीपरिजनों का कहा है कि गुरुवार को अभिषेक अपने दोस्तों के साथ छत पर गया था। बातचीत के दौरान ही उसके दोस्तों ने उसे छत से धक्का दे दिया। 5वें फ्लोर से गिरने के कारण अभिषेक की शरीर की हड्डियां कई जगहों पर टूटी मिली। परिजनों का कहना है कि पुलिस CCTV फुटेज की जांच करें। अभिषेक के फोन को खंगाले और उसके दोस्तों से पूछताछ करे। घटना से पहले अभिषेक नॉर्मल था। हमलोगों से भी उसने ठीक से बातचीत की थी, ऐसे में वह छत से कैसे कूदकर अपनी जान दे सकता है। आत्महत्या की बात गलत है। उसकी हत्या की गई है।



