दो ट्रकों के ट’कराने से हुआ ब’ड़ा वि’स्फोट, एक ट्रक में लदी थी श’राब की बड़ी खे’प

अररिया: अररिया के फारबिसगंज स्थित बरार ढावा के समीप फोरलेन पर शराब लदी ट्रक और जूट के बोरे लदी ट्रक के आपस में टकराने से दोनों ट्रक धू-धू कर जल गया। दोनों ट्रक टकराने के बाद एक विस्फोटक भरा आवाज लोगों को सुनाई दी। जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े ।

trucks movement amid lockdown, ट्रक ड्राइवर निकलने को तैयार नहीं, कहीं होने  न लगे आटा-दाल की किल्लत? - truck drivers are not coming on duty, scarcity  of staples seen? - Navbharat Timesजब तक लोग  घटनास्थल पर पहुंचते तब तक दोनों ही ट्रक आग के चपेट में आ चुके थे । शराब लदी ट्रक राजस्थान से गुवाहाटी जा रही थी जबकि दूसरी ट्रक जिस पर जूट के बोरे लदे थे वह मुजफ्फरपुर से अररिया के सिकटी जा रही थी। घटना को लेकर फोरलेन पर आवागमन ठप हो गया है। दो दो फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में सक्रिय है। घटनास्थल पर पुलिस भी सक्रिय है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक पर लदी शराब की बैद्यता जांच का विषय है। प्रत्यक्ष दर्शी  का कहना है कि सवेरे करीब 5:30 बजे ढावा से शराब लदी ट्रक को लेकर फोरलेन पर जैसे ही आया पीछे से तेज गति से आ  रही ट्रक  अनियंत्रित होकर शराब लदी ट्रक के डीजल टैंक से जा टकराई जिसके बाद ही ट्रक में आग लग गई ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading