भागलपुर: भागलपुर जिले में रविवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक रविवार दोपहर तीन बजे के करीब डाउन गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के इंजन के आगे कूद गया। रेल इंजन के आगे लगे हुक में फंसकर शव करीब चार किलोमीटर तक घिसटता चला गया। सुल्तानगंज स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद शव को इंजन से हटाया गया।
स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन गनगनिया स्टेशन से सुल्तानगंज आ रही थी। पोल संख्या 332/12 के समीप एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसका शरीर इंजन के हुक में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी ट्रेन मैनेजर अजय कुमार और ड्राइवर प्रीतम भारती ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार बादल को दी। जांच में पता चला कि युवक का पैर कट चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के कारण ट्रेन 50 मिनट तक सुल्तानगंज स्टेशन पर खड़ी रही। आरपीएफ, जीआरपी, प्वाइट्समैन व सफाई कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए इंजन में फंसे शव को बाहर निकाला। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। कानूनी कार्रवाई करने के 50 मिनट बाद 3:50 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।