मेरा बेटा सोनू कुमार (19)पीछे एक साथ से गांव के ही धर्मेंद्र पूरी के 18 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी से बेपनाह प्यार करता था। लेकिन उसके घर के लोगों को यह प्यार मंजूर नहीं था। पिछले एक महीने से उसके घर वाले इसका विरोध करते थे।विगत एक मार्च को करीब 12 बजे रात में मैं मेरे बेटा सोनू को धर्मेंद्र पूरी ने अपने बेटी के माध्यम से बुलाकर हत्या कर जूट के बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया है। यह बात मृतक युवक के पिता राजेश कुशवाहा ने बताया।
उन्होंने कहा कि मेरे बेटा को प्यार करना महंगा पड़ गया। उसे उसकी प्रेमिका के घर वालों ने बुलाकर निर्मम हत्या कर दी।और जूट के बोरी में बांधकर नहर में फेंक हैं। उन्होंने बताया कि सोनू के घर से अचानक गायब होने का मामला बानुछापर ओपी में दर्ज कराया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोनू और प्रियांशु करीब एक साल से प्यार करते थे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोनू और प्रियांशु करीब एक साल से प्यार करते थे।दोनों के साथ कई तस्वीर भी वायरल है।तस्वीर वायरल होने के बाद प्रियांशु के परिजन काफी नाराज थे।सोनू पिछले 6 दिनों से लापता था।उसके परिजन लगता खोजबीन कर रहे थे।इसी बीच सोमवार शाम सोनू का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया।जिसके बाद ग्रामीण कई तरह के बात कर रहे हैं।वही सोनू के पिता सोनू के मौत का जिम्मा प्रियांशु के परिजनों पर लगा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया शिव टोला गांव निवासी राजेश कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार (19) एक मार्च के रात करीब 12 बजे से लापता था। जिसका शव सोमवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव के पश्चिम जटहा सरेह के समिप नहर में जूट की बोरी में भरकर फेंके मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल प्रमोद पांडे सहित तीन थाने की पुलिस पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार देर रात परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के पिता ने प्रेमिका समेत उसके परिजनों पर दर्ज कराया प्राथमिकी
वही मामले में मृतक सोनू के पिता राजेश कुशवाहा ने सोनू के प्रेमिका प्रियांशु कुमारी एवं उसके पिता धर्मेंद्र पूरी, माता चिंता देवी सहित 10 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे का हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही मामले में बानु छापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक युवक के पिता के आवेदन पर सोनू के प्रेमिका समिति 10 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा सोमवार देर रात उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की हर एक बिंदु की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।