पटना: बिहार के पटना में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधमारा कर दिया. उसके बाद बिजली के तार से करंट लगाकर उसकी जान ले ली. बदमाशों ने शव को फतुआ थानाक्षेत्र के फतेहपुर में सड़क किनारे फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान पप्पू यादव सेवधा निवासी के रूप में की गई है. घटना के बार परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
लाठी डंडे से मारपीट कर किया अधमरा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक डीजे चलाने वाले व्यक्ति ने पप्पू को घर से बुलाया था. उसे सुनसान स्थान पर ले गए. वहां कई लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. उसके बाद बिजली का करंट लगाकर उसकी जान ले ली. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.धनरूआ थाना अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक का शव फतुआ थाना अंतर्गत फतेहपुर में फेंका हुआ मिला है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.
